मेरठ। आज सुबह 9 बजे से मेरठ शहर में बाइक रैली निकाली जा रही है। इस तिरंगा रैली में अपनी बाईक और हेलमेट लेकर लोग शामिल हुए। तिरंगा रैली मोहकमपुर से शुरू हुई और शास्त्रीनगर में पीवीएस मॉल पर संपन्न होगी। कार्यक्रम में व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक संगठन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, महिला क्लब शामिल हो रहे हैं।
रैली मेरठ के टीपीनगर, बागपत रोड, मेट्रो प्लाजा, फुटबाॅल चौक, ईदगाह चौराहा, केसरगंज, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, शहीद स्मारक, भैसाली ग्राउंड, सदर थाना, सदर सराफा, चौक बाजार, शिव चौक बोम्बे बाजार, आबूलेन, फव्वारा चौक, बेगमपुल, जीआईसी, बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, इंदिरा चौक, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड गांधी आश्रम, नई सड़क, सेंट्रल मार्केट, पीवीएस रोड होते हुए पीवीएस मॉल पर खत्म होगी।