Sunday, December 22, 2024

गुमशुदा की हत्या का हुआ खुलासा, 8 महीने बाद केस खुला, 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा | थाना बिसरख पुलिस ने गुमशुदा पुरुष रंजीत की हत्या का सनसनीखेज पदार्फाश करते हुऐ तीन अभियुक्तगण व 2 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार कब्जे से घटना के बाद शव को छिपाने में इस्तेमाल की गई बाइक हुई बरामद। बिसरख पुलिस ने 1. रामबाबू दूबे 2. शुभम कुमार दूबे उर्फ शिवम पुत्र रामबाबू 3. मनीष कुमार 4.बीना देवी पत्नी रामबाबू दूबे 5. नेहा पुत्री रामबाबू दूबे को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में 24-11-22 को वादी गुड्डू ने छोटे भाई रंजीत पुत्र राम कुमार नि. गांव कोठलिया थाना सदर जनपद हरदोई हाल पता ग्राम नया हैवतपुर थाना बिसरख गौतबुद्धनगर के गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक रंजीत के सम्बन्ध नेहा पुत्री रामबाबू दूबे उम्र 23 से पिछले 5-7 वर्षो से थे तथा मृतक रंजीत उपरोक्त का रामबाबू के घर आना जाना था।

मृतक उपरोक्त के भाई द्वारा प्रदान किये गये मोबाइल नम्बरों की जांच व प्रारम्भिक पूछताछ में यह प्रकाश में आया कि मृतक रंजीत उपरोक्त द्वारा नेहा के कुछ अश्लील विडियो व फोटो घरवालो को भेजकर नेहा से शादी का दबाब बना रहा था। नेहा के घरवालों को यह बात बिल्कुल बरदास्त नहीं थी।

इसके बाद सभी घरवालों ने प्लान बनाकर 13 जून 2022 को नेहा ने काल करके मृतक रंजीत को अपने घर बुलाया। उचित मौका पाकर नेहा के पिता रामबाबू व रामबाबू के साले मनीष जोकि पास में ही रहता है बुला लिया था तथा सभी लोगो नें योजना बनाकर मृतक रंजीत को योजना के तहत अपने घर पर रामबाबू द्वारा मृतक रंजीत उपरोक्त के हाथ पकड़े गये।

मनीष उपरोक्त द्वारा मृतक रंजीत उपरोक्त के पैर पकड़े गये एंव रामबाबू के लड़के शुभम उर्फ शिवम दूबे द्वारा मृतक रंजीत उपरोक्त का गला दबाया गया था, तथा बीना व उसकी पुत्री नेहा उपरोक्त दोनो मौके पर मौजूद रही तथा इन तीनों अभियुक्तगण 1.रामबाबू 2. मनीष 3. शुभम उपरोक्त द्वारा उसी रात मृतक रंजीत उपरोक्त की लाश को ढिकाने लगाने के लिये मनीष व शुभम द्वारा मोटरसाइकल पर सवार होकर बीच में मृतक रंजीत उपरोक्त की लाश को लेकर चौकी चिपियाना बुजुर्ग क्षेत्र में पड़ने वाले लोको सेड (रेलवे यार्ड) के जंगल में बने तलाब में फेंक दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय