Saturday, May 24, 2025

मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 70 लाख के नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख कैश बरामद

 

 

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने करनाल निवासी जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलवीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 851 किलो डोडा पोस्त, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 10 लाख 540 रुपए नगद बरामद किए हैं। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई गई है। वहीं जयदेव के गिरोह से जुड़ा एक अन्य तस्कर बबली पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है।

 

मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुरकाजी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नशे का जखीरा एक खेत में छिपाकर रखा गया है। तत्पश्चात पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर दबिश दी और मौके से जयदेव को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त के अलावा माल तोलने की मशीन और एक बैग में रखी 10 लाख 540 रुपए की नगदी भी जब्त की गई।

 

मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि जयदेव उत्तराखंड से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली, करनाल और उत्तर प्रदेश के विभिन्न ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार जयदेव का भाई बबली, जो अभी फरार है, एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में वांछित है।

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

 

पूछताछ में जयदेव ने कबूला कि उसका नेटवर्क राज्य भर के कई इलाकों में फैला है और यह गिरोह मुनाफे के लिए नशा तस्करी करता है। पुलिस ने बताया कि कई होटलों और ढाबों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गहन जांच एसपी सिटी और सीओ सदर द्वारा की जा रही है।

इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा एसएसपी ने प्रेस वार्ता में की। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाकर और लोगों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय