मेरठ। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि शर्तों के आधार पर फ्री नलकूप बिजली योजना का लाभ लेने को किसान तैयार नहीं हैं। नलकूपों पर किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। वहीं अगर रात में बिजली विभाग की टीम छापा मारने घरों में पहुंचे तो उसे बंधक बना लो। इसके बाद आला अधिकारियों को फोन कर जानकारी दो कि टीम रात में छापा मारने आई थी।
सरदार वीएम सिंह ने यह बातें शुक्रवार को बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पर आयोजित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने को संबोधित करते हुए कहीं।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा भवन पर धरना दिया गया। इसमें नलकूपों पर बिजली मीटर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया। इसके अलावा मृतक आश्रितों के नाम पर मीटर कनेक्शन किए जाने में कोई शुल्क न लिए जाने की मांग की गई। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को फ्री नलकूप बिजली देने की योजना शुरू की गई है, लेकिन उसमें जो शर्तें हैं, वे किसानों को मंजूर नहीं हैं। जब नलकूप के लिए फ्री बिजली दी जानी है तो फिर नलकूप पर मीटर क्यों लगाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने गांवों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना पर कहा कि सरकार को अगर गांवों में प्री पेड मीटर लगाने हैं तो किसानों की फसलों का भुगतान भी सर्वे के आधार पर ही एडवांस में कराना होगा।