Thursday, April 17, 2025

शामली में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत शामली में दर्ज हुआ पहला मुकदमा

शामली: एक जुलाई को भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित तीन नये आपराधिक कानूनों के देशभर में लागू होने के बाद शामली जिले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमें में चार नामजद समेत अन्य अज्ञात को बीएनएस—2023 की नई धाराओं में निरूद्ध किया गया है।

 

दरअसल, सोमवार को शामली के अंजता चौक पर हलवाई अंकुश मलिक के साथ एक युवक की कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद युवक ने एक दर्जन से अधिक अपने साथियों के मौके पर बुलाकर हलवाई और उसके नौकर से मारपीट की थी। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत शामली कोतवाली पहुंचकर की थी, जिसपर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया था।

 

इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शामली कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला नानूपुरा निवासी असलम, महबूब, महताब, बादशाह और 10—12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 2023 की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 333, 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :  शामली में टीएचआर महिला सदस्यों ने नोडल अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय