शामली। आठवी पैरा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामली के खिलाडियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। रविवार को शामली पहुंचने पर दिव्यांग खिलाडियों को जोरदार स्वागत किया गया।
शामली पैरा (दिव्यांग) स्पोर्ट एशोसियशन के सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि आठवीं राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामली जिले के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 8 सिल्वर व पांच ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश राज्य में प्रथम स्थान पर प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शारिक अली ने टी-37 में 400 मीटर में गोल्ड, 1500 मीटर में सिल्वर मेडल, सपन ठाकुर एफ-54 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड, डिस्कस में सिल्वर, पायल कश्यप एफ-42 भाला फेंक गोल्ड, गोला फेक में गोल्ड, राधिका एफ-35 100 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर में गोल्ड, मोनू कुमार टी-44 200 मीटर में गोल्ड, अंकित कुमार 400 मीटर में सिल्वर, 100 मीटर में ब्रांच, अमरनाथ एफ-56 गोला फेंक में गोल्ड, सारीक अली ने लंबी कूद में ब्रांच, रजनीश कुमार एफ-45 गोला फेक में सिल्वर, अमित कुमार टी-47 100 मीटर में ब्रांच मेडल प्राप्त किए है।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने खिलाड़ियों को शामली पहुंचने पर सम्मानित किया है।