नई दिल्ली। कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक वीडियो जारी कर उन्हें चुनौती दे रहे भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें ‘केक मंत्री’ बताया है। आतिशी के आरोपों पर रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आतिशी के पास चुनावी सभा करने के लिए कार्यकर्ता नहीं हैं। अगर उनके पास कार्यकर्ता हैं तो एक फोटो या वीडियो जारी करें कि उन्होंने गोविंदपुरी में मीटिंग की।
उन्होंने कहा, “हमारी विधानसभा के लोगों ने उनका नाम ‘केक मंत्री’ रख दिया है। वह पिछले चार महीने से केक काटने के लिए जा रही हैं। आम आदमी पार्टी के जो भी कार्यकर्ता हैं, वे मुख्यमंत्री आतिशी से नफरत करते हैं। वह मुझसे पूछती हैं कि मैंने क्या काम किया। उन्हें श्रीनिवासपुरी में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य नहीं दिखाई देता है। आतिशी बताएं कि उन्होंने बीते पांच साल में कौन-कौन से कार्य किए।” आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर आम आदमी पार्टी को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के रमेश बिधूड़ी और “उनके गुंडे” चुनाव को प्रभावित करने के लिए कालकाजी में डर का माहौल बना रहे हैं।
उन्होंने हमारी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता को भाजपा में आने के लिए कहा। जब उन्होंने मना किया तो आप को आतंकवादियों की पार्टी बताया और कहा कि 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएंगी। गत 15 जनवरी को रमेश बिधूड़ी के भतीजे राजीव भाटी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों से बैनर छीने और गाली-गलौच की। आतिशी ने तीन मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की जा रही है। खुद रमेश बिधूड़ी फोन कर लोगों को धमका रहे हैं। भाजपा ने ऐसा माहौल पूरी दिल्ली में बना दिया है। लेकिन अब वक्त आ गया है, दिल्ली वालों को अपने बच्चों के भविष्य और अपनी दिल्ली को बचाने के लिए साथ खड़ा होना पड़ेगा। दिल्ली के दो करोड़ लोगों को भाजपा को यह सबक सिखाना पड़ेगा कि वे अपनी दिल्ली को बर्बाद नहीं होने देंगे।