Sunday, March 30, 2025

एनसीआर में लग्जरी कारों के टायर चोरी करने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रात के समय सड़कों के किनारे खड़ी कारों के टायर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए हुए टायर, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, अवैध हथियार सहित बरामद किया है। इन बदमाशों के ऊपर गाजियाबाद व नोएडा के थानों में पूर्व में 7 मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी

 

 

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस देर रात को शशि चैक के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, पुलिस को सूचना मिली कि कारों के टायर चोरी करने वाले एक गैंग के कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की नीयत से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक क्रेटा कार में सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार रुके नहीं और कार को यू-टर्न करके दादरी रोड की तरफ भागने लगे।

 

भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

 

 

 

उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने कार को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख कार में सवार संदिग्ध बदमाशों ने सेक्टर-42 के जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया। सेक्टर-42 के जंगल में पहुंचकर गाड़ी रोक दी तथा झाड़ियों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।

 

रामपुर में आजम की पत्नी, बेटे और बहन को मिली नियमित जमानत

 

 

उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोहम्मद इश्तियाक उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद कामिल निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके दो साथी मौके से भाग गए थे। कांबिंग के दौरान पुलिस ने मोहम्मद वकील उर्फ समीर पुत्र खुर्शीद आलम निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद तथा अब्दुल गनी उर्फ राजू  निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार तथा कार में रखे हुए चार टायर जो की सड़क के किनारे खड़ी एक कार से चोरी किए गए थे। उसे बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश इससे पूर्व भी गाजियाबाद के कई थाना क्षेत्र से कारों के टायर चोरी करने के मामले में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश अब्दुल गनी व वकील पूर्व में मुंबई व अन्य राज्यों में भी अपराध कर चुके हैं। इनके खिलाफ वहां पर मुकदमा दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय