नोएडा। नोएडा के सेक्टर-122 में लावारिस कुत्तों का आतंक व्याप्त है। बृहस्पतिवार को सेक्टर में एक ही कुत्ते ने तीन बुजुर्ग महिलाओं समेत दो बच्चों को काट लिया। बच्चों की उम्र चार से पांच साल के बीच है।
घटना सेक्टर-122 के डी-ब्लॉक के पार्क के पास की है। एक दिन में एक कुत्ते द्वारा पांच लोगों को काटने से वहां रहने वाले सेक्टर वासियों में दहशत व्याप्त है। इस मामले ने सेक्टरवासियों ने नोएडा प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
सेक्टर-122 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष डा. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेक्टर के डी-ब्लॉक के पार्क में महिलाएं टहल रही थी, और बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसके सामने जो भी मिला उसे काटने लगा, इस घटना से पार्क में अफरा-तफरी मच गई। सब लोग भागने लगे। महिला और बच्चों ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन बच नहीं सके।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। कुछ मिनट में वह लावारिस कुत्ते ने अंजनी देवी 65 वर्ष, रंजना शर्मा 68 वर्ष, अंकित वर्मा 5 वर्ष सहित पांच लोगों को काटकर भाग गया। लोग डंडा लेकर कुत्ते के पीछे भागे, लेकिन वह तेजी से भाग निकला। उन्होंने बताया कि कुत्ते के हमले से पांच लोग घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि कुत्ते का हमला इतना आकस्मिक था कि ऐसा लगा कि कोई आतंकी ने लोगों के ऊपर हमला कर दिया है।
लोग जोर-जोर से चिखने-चिल्लाने लगे। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि जो व्यक्ति आवारा कुत्तों को खाना खिलाते है उन पर जुर्माना लगाया जाए। कबूतर को दाना डालने वाले लोगों पर भी उन्होंने जुर्माना लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों के संबंध में नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई करना चाहिए। प्राधिकरण से हमारी मांग है कि पार्क के गेट पर ऐसा प्रबंध किया जाए जिससे कुत्ते पार्क में प्रवेश न कर पाए और सेक्टर के लोग सुरक्षित रह सकें।