ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र के हौंडा चैक के पास एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए यातायात पुलिस के दरोगा सहित तीन लोगों की हत्या का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हेड कांस्टेबल सत्यदेव कुमार तथा कांस्टेबल सोनू के साथ होंडा चैक पर ड्यूटी पर तैनात थे। यातायात पुलिस ने बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन किया था।
उन्होंने बताया कि एक डंपर चालक इसी बीच तेजी और लापरवाही से वाहन चलाता हुआ आया। उसे डायवर्जन पॉइंट पर रोका गया, लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों की हत्या करने के इरादे से डंपर उनके ऊपर चढ़ने लगा। किसी तरह से कूदकर पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया है।