लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सख्त आदेश जारी किया है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घण्टे का श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ कराने के भी निर्देश दिए हैं।
2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। इनमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।
6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के दिन विशेष प्रतिबंध लागू होगा, इस दिन पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं 2011 के प्रावधानों के तहत, योगी सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घण्टे का श्रीरामचरितमानस का अखण्ड पाठ कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी पांच अप्रैल दोपहर से प्रारम्भ अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहुति छह अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में देवालयों/मन्दिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं।
जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा
योगी ने शनिवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मन्दिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मन्दिर सहारनपुर, विन्ध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मन्दिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की सम्भावना है।
मुज़फ्फरनगर में बैंक मैनेजर के फ्लैट व पीठ बाजार में मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाने चाहिए। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग करायी जाए। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबन्ध होने चाहिए। छाजन की व्यवस्था करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाए। योगी ने नवरात्र के दृष्टिगत नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमशः नगरों और गांवों में मन्दिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए।