मुजफ्फरनगर- दीपावली से पहले मुजफ्फरनगर के किसानों को एक बड़ा तोहफा मिला है,कई साल के इंतजार और संघर्ष के बाद बुढाना की बजाज शुगर मिल ने भी 100 करोड से ज्यादा का किसानों का भुगतान कर दिया है और बाकी भुगतान भी जल्द करने का भरोसा दिलाया है, इसी के साथ मोरना चीनी मिल के चार सेन्टरों का विवाद भी सुलझा दिया गया है।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के विशेष प्रयासों से चीनी मिल भसाना ने 112 करोड रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है जो समिति के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भी सोमवार को ही ट्रांसफर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी चीनी मिलों का भुगतान पूरा हो चुका था केवल भसाना का ही भुगतान शेष था ,अब उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जनपद की चीनी मिल भसाना का 112 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते में पहुंच गया है। जनपद के किसानों द्वारा विगत दिनों से गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की जा रही थी जिसका संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बकाया भुगतान, गन्ना विभाग के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भिजवा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज भेजे गए भुगतान से 26901 किसान लाभान्वित होंगे जिनके खाते में 112 करोड रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों का 15 मार्च 2023 तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान हो चुका है अवशेष गन्ना मूल्य का भी चीनी बिक्री से यथाशीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मोरना चीनी मिल के चार गन्ना तौल केंद्रों को लेकर चल रही समस्या का भी उचित समाधान कर दिया गया है, जिससे मोरना क्षेत्र के किसान भी संतुष्ट हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जा रहा है, जिसके लिए शासन प्रशासन सतत संकल्परत हैं।