Sunday, April 13, 2025

राजद विधायक के घर पुलिस की छापेमारी; 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के ब्लैंक चेक, एक वॉकी टॉकी बरामद

पटना । बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी हुई। इस दौरान 10.5 लाख रुपए नकद, 77.5 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, जमीनों के दस्तावेज समेत छह पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद हुए। दानापुर विधायक और राजद नेता रीतलाल यादव के आवास पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जांच एजेंस‍ियों की पूछताछ में नहीं दे रहा संतोषजनक जवाब

एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने विधायक के घर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 10 लाख 50 हजार रुपए नकद, 77 लाख रुपए का ब्लैंक चेक, कई व्यक्तियों के जमीन से संबंधित दस्तावेज, वॉकी-टॉकी सेट, छह पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी अब भी जारी है। अब तक किसी हथियार की बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, जब्त सामानों की जांच की जा रही है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हुर्रियत से जुड़े 12 संगठनों ने तोड़ा अलगाववाद से नाता, पीएम मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ सपने की जीत : अमित शाह

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया, “यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई है। मामला गंभीर माना जा रहा है और इसके तार कई अन्य मामलों से जुड़े हो सकते हैं। किसी व्यक्ति ने उनके खिलाफ एक रंगदारी का मामला दर्ज कराया था, उसी को लेकर छापेमारी चल रही है।” एसपी ने जान का खतरा होने के कारण आवेदक का नाम उजागर नहीं किया।

यह भी पढ़ें :  बंगाल में वक्फ अधिनियम को लेकर हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीएपीएफ की तत्काल तैनाती का दिया आदेश

इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो भेजने वाले युवक पर एफआईआर

उन्होंने बताया, “विधायक के खिलाफ रंगदारी मांगने जैसे संगठित अपराध को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के मद्देनजर विधायक और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी में 10.5 लाख रुपए कैश और 77.5 लाख रुपए के ब्लैंक चेक रिकवर किए हैं। अन्य चेक भी हैं, जो संदिग्धता की ओर इशारा करते हैं। सत्रह चेकबुक, पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।” उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विधायक आवास पर नहीं थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय