Friday, May 2, 2025

पुंछ के जिला अस्पताल में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का निर्माण कार्य शुरू होने से लोग खुश

पुंछ। जम्मू के पुंछ जिले में ‘राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल’ में पचास बेड के ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी पहले नींव रखी थी। लेकिन, यहां पर काम अब शुरू हुआ। जिसको लेकर वहां के लोगों में खुशी का लहर है।

पुंछ के रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन, केन्द्र सरकार और केंद्र शासित सरकार से इस ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करवाने की मांग की है। इसके जल्दी निर्माण और इसके चालू होने से इस दूरदराज के जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। अभी पुंछ के लोगों को आपात स्थिति में राजौरी या जम्मू जाना पड़ता है। करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस 50 बेड वाली ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सभी प्रकार की आधुनिक मशीनें और एक आधुनिक लैब भी उपलब्ध होगी।

वहीं, शनिवार को पुंछ के जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल ने भी ‘राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल’ का दौरा कर क्रिटिकल केयर ब्लॉक के काम का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. परवेज अहमद खान ने कहा, 50 बेड की क्रिटिकल केयर ब्लॉक पीएम मोदी की तरफ से अस्पताल को दिया गया था। इसका काम शुरू है। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। तीन फ्लोर में बनने वाले इस सेंटर में कई सारी सुविधाएं है। सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पुंछ जैसी जगह के लिए यह सेंटर काफी फायदेमंद साबित होगा।

[irp cats=”24”]

इस योजना को लेकर स्थानीय निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने पुंछ जैसी जगह पर अस्पताल मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताया। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि इसकी आधारशिला काफी पहले रखी गई थी। लेकिन, काम अभी दो-तीन दिन पहले शुरू हुआ है। इसको अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पुंछ बहुत दूर का जिला है और यहां पर आए दिन दुर्घटना होती है। ऐसे में यह अस्पताल जल्द से जल्द बनेगा तो हम काफी सारे लोगों की जान बचा सकते हैं। अभी छोटी सी चोट के बावजूद लोगों को राजौरी या जम्मू के लिए रेफर करना पड़ता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय