Saturday, February 22, 2025

ज्योतिरादित्य सिंधिया मृतक दलित युवक के परिजनों से मिले, देखकर मां हो गई भावुक

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले में शुक्रवार को हुई दलित युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुलाकात के दौरान सिंधिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मंत्री को देखकर मृतक की मां भावुक हो गई थीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि इस मामले को जातीय रंग न दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग इस अपराध में शामिल थे, उन पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए चार लाख रुपये की सहायता राशि दी है। सिंधिया ने बताया कि वे खुद पीड़ित दलित परिवार से मिले और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को जातिवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और पीड़ित परिवार को उचित मदद भी दी गई है। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी शहर के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि वे शीतकालीन सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर नागरिकों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। मंत्री सिंधिया ने इसके अलावा कहा कि सर्दी के मौसम में रजाई, गद्दे और खानपान की व्यवस्था में भी शिवपुरी शहर के समाज ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है।

उनका मानना है कि शहर के लोग न केवल प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के कोलारस में कोऑपरेटिव बैंक में हुए 100 करोड़ के घोटाले के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है शिवपुरी के कोलारस में कॉपरेटिव बैंक में घोटाला हुआ है, जिसमें आम जनता का 100 करोड़ रुपये गबन हुआ है। इस मामले में शिवपुरी कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह आम लोगों का पैसा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय