नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 एमिटी विवि के बाहर मुख्य सड़क पर आज पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान 276 गाड़ियों के चालान किए गए। 22 गाड़ियों को सीज किया गया। साथ ही यहां अवैध रूप से लगी रेहड़ी पटरी वालों को भी हटाया गया। बता दें पिछले कुछ दिनों से इस सड़क पर दो गुटों के मारपीट के कई वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो का संज्ञान भी लिया गया और गिरफ्तारी की जा चुकी है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एमिटी के आस पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में यातायात का पालन ना करने, ब्लैक फिल्म और रोड अतिक्रमण के खिलाफ चालान और वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान करीब 17 दुकानों को हटाया गया। यहां बड़े स्तर यानी प्रत्येक गाड़ी का 10 से 15 हजार के बीच ही चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि रात में यहां बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान रोजाना चलाया जाएगा। इसी तरह अवैध रूप से कार खड़ी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलेगा। अभियान के बाद माइक से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया साथ ही नो पाकिर्ंग जोन में कार नहीं खड़ी करने की हिदायत भी दी गई।