गाजियाबाद। पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी में पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही पेंशनर्स के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
गोष्ठी के दौरान डीसीपी को कुछ पुलिस पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। डीसीपी ने संबंधित को तत्काल समस्या का निवारण करने के आदेश दिए। इस दौरान पेंशनर्स के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डीसीपी ने आदेश दिया कि जब भी कोई पुलिस पेंशनर थाने पर जाए तो उनको उचित सम्मान देते हुए उनकी समस्या का तत्परता से निवारण किया जाए। इस संबंध में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। गोष्ठी में धर्मेंद्र सिरोही, रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक (अध्यक्ष) व अन्य पदाधिकारी सहित 80 पेंशनर्स ने भाग लिया।