गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के राजेंद्रनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर कई नामी कंपनियों के केबिल और वायर बनाई जा रही थी। सूचना पर कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली वायर बरामद हुई है। जांच अधिकारी ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र के गांव कोल निवासी शोभित शर्मा का कहना है कि वह आइपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जांच अधिकारी है। उनकी कंपनी को पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने एंकर, वीगार्ड, पोलीकेब कंपनी ने अधिकार दे रखे हैं कि यदि कोई उक्त कंपनी का नकली माल बनाता या बेचता है तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई कर सके।
शोभित का कहना है कि उन्हें साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्रनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में उक्त कंपनी की नकली वायर और केबिल बनाने की सूचना मिल रही थी। इसके चलते उन्होंने रविवार को साहिबाबाद पुलिस को साथ लेकर एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। फैक्ट्री के मालिक ने अपना नाम अंकित निवासी सेक्टर चार वसुंधरा बताया। पुलिस ने मौके से पोलीकेब वायर के 102 बंडल, गोल्ड मेडल के 86, एंकर के 103 और वीगार्ड के 83 बंडल बरामद किए। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर सील कर दिया। शोभित ने फैक्ट्री मालिक अंकित के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।