गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एंजल मॉल में द पब्लिक हॉउस कैफे में छापेमारी कर भारी मात्रा में बीयर बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी टीम और कौशांबी पुलिस ने सूचना के आधार पर द पब्लिक हॉउस कैफे में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में किंगफिशर बीयर और कोरोना बीयर, खाली बियर के कैन बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी पकड़ा है।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बब्बू रेकवार निवासी कडकडडूमा दिल्ली और करण निवासी सीमापुरी कोडी कालोनी नंदनगरी दिल्ली बताया। छापेमारी में कैफे के किचन से भी भारी मात्रा में बीयर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी लाईसेंस भी नहीं दिखा सके। पकड़े गए आरोपियां ने बताया कि वह कैफे मालिक जावेद के कहने पर शराब पिला रहे थे। पुलिस ने बरामद बीयर को सीज कर दिया। साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों और मालिक जावेद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।