Tuesday, April 8, 2025

गाजियाबाद में कैफे हाउस में छापेमारी कर भारी मात्रा में बीयर बरामद, दो फरार  

गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एंजल मॉल में द पब्लिक हॉउस कैफे में छापेमारी कर भारी मात्रा में बीयर बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

 

आबकारी टीम और कौशांबी पुलिस ने सूचना के आधार पर द पब्लिक हॉउस कैफे में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में किंगफिशर बीयर और कोरोना बीयर, खाली बियर के कैन बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी पकड़ा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

 

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बब्बू रेकवार निवासी कडकडडूमा दिल्ली और करण निवासी सीमापुरी कोडी कालोनी नंदनगरी दिल्ली बताया। छापेमारी में कैफे के किचन से भी भारी मात्रा में बीयर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी लाईसेंस भी नहीं दिखा सके। पकड़े गए आरोपियां ने बताया कि वह कैफे मालिक जावेद के कहने पर शराब पिला रहे थे। पुलिस ने बरामद बीयर को सीज कर दिया। साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों और मालिक जावेद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय