Sunday, April 13, 2025

राहुल गांधी बोले संविधान हजारों साल पुराना, सुधांशु त्रिवेदी ने किया पलटवार

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। अमेरिका के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत का संविधान हजारों साल पुराना है, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “भारत का संविधान अचानक नहीं बना है, यह हजारों साल पुरानी हमारी संस्कृति, परंपरा और विचारों का प्रतिबिंब है। ये केवल एक किताब नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा का दर्पण है।”

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी को पहले यह समझना चाहिए कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इसे बाबा साहेब अंबेडकर की अध्यक्षता में बनी संविधान सभा ने बनाया था। इसे हजारों साल पुराना बताना ऐतिहासिक तथ्यों को झुठलाने जैसा है।”

यह भी पढ़ें :  बंगाल में डर का माहौल, क्या सीएम चाहती हैं कि हिंदू राज्य छोड़ दें- गिरिराज सिंह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय