गाजियाबाद। थाना वेवसिटी पुलिस ने मेडिकल टीम के साथ लालकुआं मानसरोवर पार्क स्थित शिवा हॉस्पिटल पर छापेमारी कर अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से महिला समेत दो लोगों को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। मौके से मशीन, उपकरण, दवाईयां व अन्य सामान बरामद किया है।
वेवसिटी पुलिस ने अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने की सूचना पर डॉ. अनुराग संजोग और गुरूग्राम की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भारत धर्मकांटा के सामने मानसरोवर पार्क लालकुआं स्थित शिवा हॉस्पिटल पर छापेमारी की। टीम को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मौके से शांतिनगर विजयनगर निवासी ममता और नाजिम निवासी गांव मुरादपुर गढ गंगा हापुड को दबोच लिया, जबकि सन्नी उर्फ आशा पत्नी वेदपाल निवासी लालकुआं और संदीप निवासी हसनपुर जनपद अमरोहा फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक अल्ट्रासाउंड मशीन, एमटीपी बॉक्स, उपकरण, एक कार, दवाई समेत अन्य सामान बरामद किया है।