Monday, February 3, 2025

गाजियाबाद में लड़कियों की कबड्डी में डायमंड पब्लिक स्कूल प्रथम,कुश्ती में तनिश शर्मा ने जीता गोल्ड

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र  एवं माय भारत के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डायमंड पब्लिक स्कूल एवं श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल टीला शहबाजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा और प्रदीप शर्मा, श्रीराम यूनिवर्सल की प्रधानाचार्य भावना खन्ना ने सहयोग किया।

मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू

स्लो साइकलिंग और बैडमिंटन को शामिल किया
खेलकूद प्रतियोगिताओं में दो टीम खेल जिसमें लड़कों की वॉलीबॉल तथा लड़कियों की कबड्डी थी। चार व्यक्तिगत खेल, जिसमें लड़कों के लिए 400 मीटर की रेस तथा कुश्ती और लड़कियों की स्लो साइकलिंग और बैडमिंटन को शामिल किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि अब वह समय नहीं है जब खेलों को मनोरंजन के रूप में ही देखा जाता था। आज खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते है, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी सहायक होता है। खेल अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं तथा खेलो को पेशे के रूप में भी अपनाया जा सकता है।

मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

लड़कों के कुश्ती में तनिश शर्मा प्रथम, निहाल द्वितीय तथा रुद्राक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में क्रिश प्रथम मोंटी द्वितीय तथा प्रिंस यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा स्लो साइकलिंग में राखी प्रथम अनामिका द्वितीय तथा तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों की कबड्डी में डायमंड पब्लिक स्कूल प्रथम तथा डायमंड रोज पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  लडको की वॉलीबॉल में स्योरविन क्लब ने प्रथम डायमंड पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान

लड़कियों के बैडमिंटन में विविधता ने प्रथम, राखी ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेफरी तथा स्टाफ के के रूप में सीमा तोमर पवन तोमर दुष्यंत तोमर श्यामसुंदर तोमर तथा श्री राम यूनिवर्सल स्कूल के पीटीआई श्री रघुवंशी शर्मा  आदि ने अपना अहम सहयोग दिया। कार्यक्रम के संचालन में पूर्व युवा स्वयंसेवक  के तालिब और यश एवं सन्नी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय