हापुड। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में धौलाना मार्ग पर खेड़ा गांव स्थित लोहा बनाने की सालासर फैक्ट्री में रविवार की सुबह मजदूर की भट्टी में गिरने से जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सारण जिला गांव मुबारकपुर का संजीत कुमार मांझी सालासर फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह रविवार की सुबह फैक्ट्री में सफाई का कार्य कर रहा था, अचानक पैर फिसलने से भट्टी में गिर गया और उसकी जलकर मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी।
बताया गया कि संजीत मांझी करीब सात माह पहले यहां फैक्ट्री में काम पर आया था। फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी कर वह परिवार का पालन पोषण करता था। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और साथी मजदूरों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि संजीव मांझी के चार लड़के और दो लड़की हैं। बड़े लड़का प्रिंस पांच साल है जबकि सबसे छोटी लड़की छह माह की संतोषी है।
इस हादसे से बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए चला गया। वहीं, पिलखुवा कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है, इस बाबत अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।