Sunday, January 19, 2025

नोएडा में थाना प्रभारी बनकर बदमाशों ने पीड़ित पक्ष को फोन कर धमकाया, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा। भंगेल स्थित रायल रेजिडेंसी अपार्टमेंट के साईं एंकलेव में एक दंपति पर जानलेवा हमला करने के मामले में बिल्डर समेत तीन आरोपी एक सप्ताह से फरार चल रहे हैं। अब आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित पक्ष के लोगों को एसएचओ फेज-दो बनकर फोन कर धमका रहे हैं। दंपति से गाली-गलौज करने और धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान

 

सोसायटी के कुलदीप शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व बुलंदशहर निवासी सुमित जौहरी, दीपू उर्फ दिव्यांशु गौड़ व नितिन गौतम के खिलाफ थाना फेज-दो में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि तीनों आरोपी गुरुवार रात उनके फ्लैट पर घुस आए थे। अपार्टमेंट के बिजली का बकाया बिल व सोसायटी के बाकी कार्यों को लेकर गाली-गलौज की। सुमित ने हथियार से जान से मारने की नीयत से फायर किया। कुलदीप ने हाथ से बचाव किया तो फायर जमीन में जाकर लगा। आरोपियों ने पीड़ित और बचाने आई उसकी पत्नी से मारपीट की।

 

 

महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद

 

गंभीर हालत में दंपति को लहूलुहान करते हुए आरोपी भाग गए। तब से थाना फेज-दो पुलिस तीनों आरोपियों को खोज रही है। इस मामले में सोशल मीडिया पर चार ऑडियो वायरल हुए। एक ऑडियो में सोसायटी के सदस्य आशीष जग्गा की पत्नी से आरोपी गाली-गलौज करते और धमकाते सुनाई दे रहे हैं। दूसरी ऑडियो में आशीष जग्गा से फोन पर कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए बात कर रहे हैं। बातचीत के बीच में एक व्यक्ति खुद को थाना फेज-दो का एसएचओ विंध्याचल तिवारी होने का दावा कर रहा है। वह कहता है कि उनकी बिल्डर के फ्लैट पर ताला लगाने की हिम्मत कैसे हुई। साथ ही आरोपी गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देने लगता है।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया नवीन एसटीपी का निरीक्षण, खामियों को जताई नाराजगी, तत्काल निस्तारण के निर्देश

 

 

हालांकि ऑडियो सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खुद को एसएचओ बताने वाला आरोपी शराब के नशे में है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!