मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस व सर्विलांस सेल के संयुक्त अभियान के दौरान थाना लिसाडी गेट में दर्ज लूट के मुकदमें के आरोप में दो इनामी सहित छह आरोपी गिरफ्तार किए है।
नोएडा में किसानों का महीनों से चल रहा आंदोलन खत्म, किसानों के साथ अफसरों की बैठक में बनी सहमति
गिरफ्तार आरोपियों के नाम आमिर,उवैश, अयाज,कुणाल शर्मा,रवि और रिजवान हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू व दो तमन्चे और जिन्दा कारतूस के अलावा लूट के रुपयो में से बचे 2600 रुपये नगद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल शर्मा और अयाज थाना लिसाडी गेट मेरठ के 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
थाना लिसाडी गेट ने मुखबिर की सूचना पर थाना सर्विलांस टीम मेरठ के सयुंक्त अभियान दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया।