नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर गोली चलाकर भाग रहें दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अपने बचाव में चलाई गई जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 7 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, नकदी आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। दोनों बदमाशों के खिलाफ जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 38 मुकदमे दर्ज हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस रात को परथला चौक के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाए दोनों वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर दोनों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ऋषभ और नरेश के पैर में लगी है। दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 7 मोबाइल फोन बरामद किया है।
नोएडा में किसानों का महीनों से चल रहा आंदोलन खत्म, किसानों के साथ अफसरों की बैठक में बनी सहमति
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने चार दिन पूर्व थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से एक व्यक्ति से आईफोन लूटा था। इसके अलावा उन्होंने चेन स्नेचिंग, मोबाइल फोन लूट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान जिला बुलंदशहर के गांव अंधियार निवासी नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट और सेक्टर-73 स्थित गांव सर्फाबाद निवासी ऋषभ के रूप में हुई। दोनों बदमाशों के ऊपर पूर्व में 38 मुकदमे दर्ज हैं।