जानसठ. जानसठ तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया। 163 मतों में से 162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिवक्ता ने बीमारी के चलते मतदान नहीं किया। मतगणना शनिवार को की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
शुक्रवार को बाबूलाल सभागार में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला। अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए शशि सैनी, प्रद्युम्न भेटवाल, योगेश भेटवाल, प्रदीप कुमार गर्ग के पक्ष में मतदान किया। महासचिव पद के लिए प्रमोद शर्मा, अबरार हुसैन, योगेश गुर्जर, संजीव चौधरी और कोषाध्यक्ष पद के लिए कमलदीप, रघुनाथ, मोहम्मद नईम, अनुज शर्मा समेत अन्य पदों के लिए भी मतदान हुआ।
इस चुनाव प्रक्रिया की देखरेख प्रदीप कुमार गोयल, अचल कुमार गोयल, हसीन हैदर जैदी, वेदप्रकाश सैनी, प्रवेश कुमार गोयल और मांगेराम गुर्जर ने की।