मुजफ्फरनगर। मल्हूपुरा में पेठा मिठाई बेचने गए एक युवक के साथ मोदी कट कुर्ता पहनने पर दूसरे वर्ग के दो युवकों ने मारपीट कर अभद्रता की। उसका तिलक भी मिटाने का आरोप है। हमलावरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्द भी कहे।
आगरा का मूल निवासी शिव कुमार यहां शहर कोतवाली के रामलीला टिल्ला क्षेत्र में रहता है। वह भाजपा नेता सुनील दर्शन की पेठा मिठाई बनाने वाली फैक्टरी में काम करता है। वह ठेला लेकर कॉलोनियों में बेचने भी जाता है। सोमवार को वह मल्हूपुरा में गया था। आरोप है कि वहां पर दूसरे वर्ग के दो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की। युवकों ने कहा कि उसने मोदी कट कुर्ता क्यों पहना है।
मुज़फ्फरनगर के खतौली में तहसीलदार कर रही दुर्व्यवहार,किसानों ने दिया धरना, एसडीएम ने जताया खेद
युवकों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द भी कहे। युवक को दोबारा गली में पेठा न बेचने आने की हिदायत भी दी। उसका तिलक भी मिटा दिया। पीडि़त युवक ने भाजपा नेता के साथ सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। पुलिस को तहरीर भी दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।