Tuesday, November 5, 2024

बालाजी के रंग में रंगा शहर, जमकर उड़ा गुलाल,श्री बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरनगर। कलियुग में भक्तों के कष्टों को हरने वाले, अतुलित बलशाली, पवन पुत्र, संकटो को हरने वाले, पवन पुत्र, अंजनी नंन्दन, जितेन्द्रिय, ज्ञानियों में अग्रगण्य, भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति से परिपूर्ण सिद्धपीठ बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड उमडी। शहर, मंडी व गांधी कालोनी क्षेत्र में सैकडों स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ।

स्वर्ण रथ पर सवार बाबा के रथ को भक्तों ने अपने हाथों से खींचा और जयकारें लगाये। इससे पूर्व आज सुबह भरतिया कालोनी स्थित बालाजी धाम मंदिर परिसर में केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, पूर्व विधायक अशोक कंसल, गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, कुलदीप गोयल आदि के साथ श्रीबालाजी मंदिर में केक काटकर व महाआरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मन्दिर में भगवान श्रीबालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात भगवान श्रीबालाजी महाराज प्रात: 10 बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर अपने झूमते-नाचते भक्तों के संग व रामनाम के रस में सराबोर होकर अपने भक्तों के मंगल कल्याण हेतु मंदिर प्रांगण से चलकर शोभायात्रा नवीन मंडी स्थल में पहुंची, जहां पर शोभायात्रा का कई जगह भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद मुनीम कालोनी, जैन कन्या इण्टर कालेज, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, नन्दी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मण्डी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से गऊशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड़ से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड, शिवचौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाईन्स से गांधी कालोनी पुल से नीचे उतरकर रॉयल बुलेटिन कार्यालय पर पहुंची, जहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और भोग लगाकर बाबा की आरती उतारी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को चाय-समोसे का प्रसाद वितरित किया गया।

शोभा यात्रा का स्वागत करने वालों में दैनिक रॉयल बुलेटिन परिवार के मुखिया चौ. रघुवीर सिंह, रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक अनिल रॉयल, अशोक रॉयल, डा. शिशिर अग्रवाल, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, राजीव बालियान, अवनीश चौहान, संजय सक्सैना, राहुल पंवार, सरदार गुरप्रीत सिंह बन्टू खुराना, हरेन्द्र सिंह पचैंडा, अनुज संगल पपलू, ईशान रॉयल, अमन रॉयल मानू, पंडित दीपक मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालेन्द्र सिंह, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात शोभायात्रा गली नं. दस से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर गांधी कालोनी मेन रोड़ पर पहुंची, जहां गांधी कालोनी के निवासियों ने स्वागत किया।

इसके बाद शोभा यात्रा द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मंडी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई। भगवान बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर, मंडी व गांधी कालोनी  में अपने प्रतिष्ठानों व घरों को सजाकर बाबा का स्वागत किया। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण 11 बैण्ड, ढोल-ताशे, आतिशबाजी के साथ-साथ बाबा की रथ की अगुवाई करने बाबा श्याम खाटू वाले, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ शोभा यात्रा में शामिल रहे। शोभा यात्रा में भक्तों को अन्य दिव्य एवं आलौकिक झाँकियों के भी दर्शन हुए। मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। इस दौरान मुख्य रूप से चन्द्रकिरण गर्ग संस्थापक, सुरेशचन्द बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल प्रधान, राकेश अरोरा कोषाध्यक्ष, विजय बंसल मंत्री, भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, मामचंद गोयल, नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जेपी, लोकेश लक्की, मनोज खण्डेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा आदि ने शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय