गाजियाबाद | करेड़ा श्मशान घाट के पास नदी किनारे लगातार दूसरी बार 7 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही गाजियाबाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सफलतापूर्वक अजगर को रेस्क्यू किया।
https://royalbulletin.in/the-head-of-pachanda-kalan-told-the-wrestler-family-to-send-a-complaint-to-the-officers-including-the-dangers/315140
गाजियाबाद वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अजगर लगभग 27 किलो वजनी था। वन विभाग ने बताया कि रेस्क्यू के बाद इसे डासना के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
वन दरोगा रामवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिससे समय रहते अजगर को सुरक्षित पकड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई जीव नजर आए तो घबराने की बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें।