गाजियाबाद | शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व से लोनी प्रकरण में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया से न्याय के पक्ष में खड़े होने का आग्रह किया।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने अपने संदेश में कहा कि यदि पार्टी के भीतर गुटबाजी इसी तरह चलती रही और नेतृत्व ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो इसका खामियाजा पूरे संगठन और करोड़ों भाजपा समर्थकों को भुगतना पड़ सकता है।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
उन्होंने यह भी कहा, कि “आज हिंदू समाज के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जिनके मंचों पर रामचरितमानस का अपमान होता है, वे खुद को रामभक्त कैसे कह सकते हैं? और जो अपनी ही पार्टी के विधायक को पुलिस से नहीं बचा पा रहे, वे आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे?”
मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
महामंडलेश्वर ने तीनों भाजपा अध्यक्षों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और पार्टी की गिरती साख को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आगामी चुनावों में हिंदू जनता का भरोसा भाजपा से उठ सकता है, जिससे पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।