नोएडा। रविवार दोपहर को एक व्यक्ति सेक्टर- 76 में बिजली के हाइटेंशन वायर के पोल पर चढ़ गया। वह करीब 2 घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा। उसे नीचे उतारने के लिए वहां मौजूद लोगों और पुलिस के अधिकारियों ने उसे विभिन्न प्रकार का प्रलोभन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा। इस घटना के चलते काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस अधिकारी के अनुसार वह टाइल पत्थर लगाने का काम करता है, तथा जनपद महोबा का रहने वाला है।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार दोपहर को भगवान दास (40 वर्ष) नामक व्यक्ति जो की मूल रूप से जनपद महोबा का रहने वाला है वह वर्तमान समय में सेक्टर-76 की झुग्गी बस्ती में रहता है, बिजली के हाई टेंशन वायर के ऊंचे पोल पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह करीब 2 घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद उसे बिजली के खंभे से नीचे उतारा गया। इस घटना के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि नीचे उतारने के बाद उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह बिजली के खम्भे पर चढ़ा तो बिजली की लाइन कटवा दी गई। इसकी वजह से उसे करंट नहीं लगा। उन्होने बताया कि ऐसा लग रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस इस बात का भी पता लग रही कि कहीं वह शराब के नशे में तो नहीं था।