गाजियाबाद। जिला मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग में संचालित एवं कार्यदायी योजनाओं की प्रगति विवरण की समीक्षा बैठक हुई।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
समीक्षा बैठक में जनपद गाजियाबाद के पंचम राज्य वित्त आयोग 2024—25 ग्राम पंचायत रजापुर की प्रोग्रेस रिर्पोट अच्छी रही। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। 15 वें वित्त आयोग की प्रगति रिर्पोट अच्छी नहीं होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। सीसी रोड़ इंटर लॉकिग राजपुर, लोनी, भोजपुर व मुरादनगर ग्राम पंचायतों की के पैरामीटर को शीघ्र् फाइनल करें।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
पंचम राज्य वित्त आयोग 2024—25 क्षेत्र पंचायत भौजपुर, लोनी, रजापुर, मुरादनगर की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2023—24 में निर्माणाधीन/निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवनों की समीक्षा की गयी जिसमें पेन्टिग का कार्य शेष है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें। वर्ष 2024—25 में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण की वित्तीय प्रगति को इसी माह पूर्ण करें। वित्तीय वर्ष्—2022—23 एवं 2023—24 में एसएलडब्लूएम के अन्तर्गत जनपदों को स्वीकृत क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष ग्राम पंचायतों को निर्मित क्रेडिट लिमिट तथा निर्गत हेतु क्रेडिट लिमिट की समीक्षा की गयी। कार्य की भौतिक समीक्षा भी की गयी।
वित्तीय वर्ष 2024—25 में व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग में सर्वे की स्थिति तथा सर्वे के उपरान्त भौतिक प्रगति(सैप्टिक टैंक,गड्डे आदि) की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष—2024—25 में जनपद में ओ0डी0एफ0 प्लस ग्रामों की संख्या (घोषित ग्राम एवं सत्यापित ग्राम) एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों में राइजिंग, इस्पाइरिंग, मॉडल घोषणा की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष—2022—23, 2023—24 एवं 2024—25 में एसएलडब्लूएल के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को निर्ग्रत क्रेडिट लिमिट से आरआरसी सेन्टरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी।
सामुदायिक शौचालयों के संचालन व केयर टेकर के मानदेय भुगतान की विस्तृत समीक्षा यथा विद्युत कनेंक्शन बिल भुगतान, केयर, टेकर को उपलब्ध करायी जाने वाली स्वच्छता सामग्री/उपकरण, सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करने वाले लाभार्थियों का रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिचाई विभाग के अधिकारी, खण्ड़ विकास अधिकारी जिला अर्थसंख्या अधिकारी उपस्थित रहें।