Tuesday, May 13, 2025

नोएडा-गाजियाबाद के 15 लाख लोगों को जल संकट का खतरा, गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कटा

गाजियाबाद। नोएडा और गाजियाबाद में करीब 15 लाख लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बुधवार को विद्युत विभाग ने सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार के गंगाजल प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट दिया। लगभग 3.50 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान न होने के कारण यह कार्रवाई की गई, जिससे ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने 11.40 लाख से तैयार कराया गौशाला मार्ग द्वार, मंत्री कपिल देव ने किया लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक, कई वर्षों से इन विभागों ने बिजली विभाग को भुगतान नहीं किया था, जिसके चलते विद्युत विभाग को बार-बार नोटिस भेजने पड़े। बुधवार दोपहर 1:02 बजे विद्युत निगम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों के बिजली कनेक्शन काट दिए। खबर लिखे जाने तक 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जल निगम की बिजली बहाल नहीं हुई है।

मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज 

गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी स्टोर करके काम चलाना पड़ रहा है। अगर जल्द ही बिजली कनेक्शन बहाल नहीं हुआ तो नोएडा और गाजियाबाद के हजारों घरों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। खासकर अपार्टमेंट्स, सोसायटियों और बड़े इलाकों में टैंकरों की मांग बढ़ने की संभावना है।

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

अशोक सुंदरम, चीफ इंजीनियर (जोन-1), ने बताया कि अगर जल्द ही बकाया भुगतान नहीं हुआ तो पेयजल संकट और बढ़ सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, जब तक बकाया नहीं चुकाया जाता, तब तक गंगाजल की आपूर्ति बहाल करना संभव नहीं होगा। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि भी चिंता जता रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय