गाजियाबाद के लोनी में बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर अब GDA का पीला पंजा चलना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि लोनी क्षेत्र के बदरपुर गांव में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिसकी सूचना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को मिली। सूचना मिलते ही GDA ने अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चला उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस कार्यवाही के दौरान मुख्य अभियंता प्रदीप शर्मा,जेई राजेश शर्मा, जेई रमाकांत तिवारी के साथ GDA बल व मौके पर पुलिस मौजूद रही।
क्यों नहीं किया GDA के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि कभी गरीब की झोपड़ी पर गलती से भी बुलडोजर ना चले। लेकिन लोनी क्षेत्र के बदरपुर गांव मे गरीब महिला की झोपड़ी पर चला GDA का बुलडोजर। जिसके बाद महिला ने कहा कि क्या किसी अमीर के घर पर चलता है बुलडोजर! महिला ने कहा कि जब इनको पैसे खाने होते हैं तब बुलडोजर उठा उठा के आ जाते है!