Friday, April 26, 2024

चंबल नदी हादसा: छह शव बरामद, एक की तलाश जारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ दल कर रहा रेस्क्यू

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुरैना। शिवपुरी जिले के कोलारस ग्राम चिलावत थाना तेंदुआ से कुशवाह समाज के 17 लोग शनिवार को चंबल नदी पैदल पार करते समय हादसे के शिकार हुए थे। इनमें से दस लोग बच निकले थे, जबकि सात नदी में डूब गए थे। अब तक छह के शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल ने खोज निकाले हैं। अब सिर्फ12 वर्षीय बालक लापता है। जिसकी तलाश एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का दल कर रहा है। सोमवार की सुबह बृजमोहन कुशवाह का शव खोज लिया गया। बृजमोहन का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गहरे पानी में मिला। तीन दिन में छह शव खोज लिए गए हैं।

कमिश्रर दीपक सिंह, एडीजी डीश्रीनिवास, कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, एसडीओपी सबलगढ गुरूवचन सिंह घटनास्थल रातभर रहकर रेस्क्यू करा रहे हैं। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 80 अधिकारी, कर्मचारी अलग-अलग आठ बोट के सहारे रेस्क्यू कर रहे हैं। इनको स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों का सहयोग भी मिल रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

हादसे में यह बच निकले थे

राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह, सुनील पुत्र सहदेव कुशवाह,दीपक पुत्र अमर सिंह कुशवाह, दीपक पुत्र देवकीनंदन कुशवाह, संतरा पत्नी सेवक कुशवाह, रामश्री पत्नी बचनलाल कुशवाह, संपति पत्नी राकेश कुशवाह, धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह, चैऊ पुत्र ठकुरी कुशवाह, जानकी पुत्र हक्के कुशवाह बच निकले।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय