मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कलेक्ट्रेट कंपाउंड में संयुक्त हिंदू मोर्चा के बैनर तले हिंदूवादी नेताओं और राजपूत समाज के लोगों ने एक पंचायत कर सरकार को चेताया, उन्होंने मांग कि की सरकार राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही करें। नहीं तो हम स्वयं बदला लेगे “मरेंगे या मारेंगे ”
मुज़फ्फरनगर के खतौली में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अगवा करने का शक, धुनाई कर पुलिस को सौंपा
ठाकुर दीपक सौम नें कहा कि राणा सांगा पर हुई विवादित टिप्पणी को लेकर देश भर में रोष है। और आज तक सरकार ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की सरकार ने उन्हें सदन से निष्कासित नहीं किया,ना ही उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही कि, और उनकी राजयसभा सदस्यता रद भी नहीं करी है। लगातार महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और एक समय सीमा है हम देखते हैं कब तक सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेगी अगर सरकार संज्ञान नहीं लेगी तो इलाज हम खुद करेंगे।
उन्होंने कहा कि सपा सांसद ने हमारे महापुरुष को गाली दी है, अपमान किया है इस पर अगर सरकार संज्ञान नहीं लेगी तो हम बदला लेंगे। कोई हमारे पूर्वजों को गाली देगा तो हम उसे फूल माला तो नहीं पहनाएंगे कुछ उल्टा सीधा ही करेंगे मारेंगे या मरेंगे।