गाजियाबाद। बैंक खाते से आधार लिंक कराने के बाद ही निराश्रित महिला पेंशन की किश्त का भुगतान होगा। महिला कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देश पर निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। जिसमें बताया है कि निराश्रित महिला पेंशन की अगली किश्त का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।
महिला कल्याण विभाग लखनऊ से निर्देश मिलने के बाद गाजियाबाद के लाभार्थियों को भी इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। डीपीओ मनोज पुष्कर ने जानकारी दी कि सभी निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी अपने बैंक से संपर्क कर अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर और आधार से लिंक करा लें।
इसके अलावा एनआईपीसीआई मैपर पर अपडेट कराए। इसके बाद ही पेंशन की धनराशि खाते में पहुंचेगी। अगर बैंक खाते को मोबाइल नंबर और आधार से लिंक नहीं कराया तो खाते में पेंशन की धनराशि नहीं पहुंचेगी।