इस्लामाबाद। इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे बैरिस्टर हसन नियाजी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस्लामाबाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि हसन नियाजी को एक आतंकवाद विरोधी अदालत के बाहर गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी तोशखाना मामले में की गई है। साथ ही बुशरा बीबी को भी पूछताछ के लिए समन किया गया है। उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
हसन नियाजी की गिरफ्तारी पर पीटीआई ने पुलिस अधीक्षक नौशेरवान अली चांदियो पर गंभीर आरोप लगाया है। पीटीआई का दावा है कि नियाजी को सभी मामलों में जमानत हासिल है। बावजूद इसके पुलिस अधीक्षक नौशेरवान अली चांदियो ने हसन नियाजी का अपहरण कर लिया है।