Sunday, April 13, 2025

शामली में राष्ट्रीय किसान (पी.जी.) कॉलेज में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला, 462 छात्रों का हुआ चयन

शामली। राष्ट्रीय किसान (पी.जी.) कॉलेज एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शामली विधायक प्रसन्न चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येंद्र पाल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली प्रतिष्ठित कंपनियों का संक्षिप्त परिचय दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।

मुज़फ्फरनगर के खतौली में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अगवा करने का शक, धुनाई कर पुलिस को सौंपा

अपने संबोधन में विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस क्षेत्र के युवा हर क्षेत्र में अपने कौशल का परिचय देकर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं और नई पीढ़ी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

 

जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेले में 19 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से स्टार मैनपावर सॉल्यूशन, सन फार्मा, सिग्नेचर सर्विस सिंडीकेट, सिस्का इलेक्ट्रिकल एंड मैनेजमेंट एंटरप्राइजेज, बिग ट्री रिसोर्स मैनेजमेंट प्रा. लि., भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लि., क्वेस क्राफ्ट लि., भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), होली हर्ब्स हेल्थकेयर प्रा. लि., निकिता पेपर्स लि., AKS जॉब्स प्लेसमेंट सर्विस, मेधावी एस्पायर प्रा. लि., पुखराज हेल्थकेयर प्रा. लि., क्वीन सिक्सटीन एपेरेल्स प्रा. लि., कैरियर व्हील्स प्रा. लि., डिक्शन टेक्नोलॉजीज इंडिया लि. आदि शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें :  शामली: 8 अप्रैल को होगा वृहद रोजगार मेला, 2500 पदों पर विभिन्न कंपनियां करेंगी भर्ती

इन कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया के बाद कुल 462 छात्र-छात्राओं का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिनिता कुमारी ने प्रभावी रूप से किया। कार्यक्रम के समापन पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. माँगे राम ने सभी अतिथियों और प्रतिभागी कंपनियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. रजनी रानी, डॉ. रोहित राणा, प्रो. आर.पी. सिंह, डॉ. रवि बंसल, डॉ. मनोज मलिक सहित निकिता, पूजा, आयुषी, दीपक, नीरज, संजीव कुमार, सतेन्द्र आदि गणमान्य लोग और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय