Sunday, April 13, 2025

नोएडा में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 ओवरलोड वाहनों का चालान कर 18.63 लाख वसूले

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा एवं ग्रेटा नोएडा क्षेत्र में परिवहन विभाग का ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई जारी है। परिवहन विभाग ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 21 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान कर प्रशमन शुल्क  18.63 लाख की वसूली की है।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल

 

गौतमबुद्ध नगर के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डा. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के अधिकारी प्रतिदिन बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में माह अप्रैल के पहले सप्ताह में ओवर लोडिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान कर निरुद्ध किया गया तथा प्रशमन शुल्क 18 लाख 63 हजार रुपए आरोपित किया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ओवरलोडिंग ट्रकों, मिनी ट्रकों के संचालकों एवं वाहन चालकों को बताया गया है कि वाहन में क्षमता से अधिक माल लादने से कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यह न केवल वाहन चालकों और सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा करता है, बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि अधिक वजन के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे ब्रेक फेल होने, टायर फटने या वाहन के पलटने की संभावना बढ़ जाती है। यह चालक और अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालता है।

यह भी पढ़ें :  महिलाओं के हाथ अब नहीं लगेगा नीला ड्रम, पुरुषों के खिलाफ अत्याचार की परंपरा होगी खत्म- सेव फैमिली फाउंडेशन

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

 

 

इसके अलावा ओवरलोडिंग से ट्रक के इंजन, सस्पेंशन, टायर और ब्रेक पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे वाहन जल्दी खराब हो जाता है और मरम्मत का खर्च बढ़ता है। इसके अलावाउ अधिक वजन वाले वाहन सड़कों पर गड्ढे और दरारें पैदा करते हैं, जिससे सड़कें जल्दी खराब होती हैं। इससे सरकार को बार-बार मरम्मत करानी पड़ती है, जो जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग है। उन्होंने सभी ट्रक चालकों, मालिकों और परिवहन व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वाहनों की निर्धारित क्षमता का सम्मान करें और ओवरलोडिंग से बचें। यह न केवल आपकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि आपके वाहन की उम्र बढ़ाएगा, सड़कों को सुरक्षित रखेगा और पर्यावरण की रक्षा करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय