मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय 55 पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ये सभी अपराधी चोरी, लूट, डकैती, प्रॉपर्टी विवाद और गौकशी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों पर निगरानी बनाए रखने और भविष्य में होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्य से यह प्रिवेंटिव कार्रवाई की गई है। इससे पुलिस को इन पर सख्त नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।
एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। पुलिस मुठभेड़ों और गिरफ्तारी के सिलसिले के साथ अब अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें कानून के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया, “विगत एक माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय 55 ऐसे पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जो प्रॉपर्टी अपराध जैसे चोरी, लूट, डकैती या गौकशी जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं। यह वे अपराधी हैं जो बीते तीन वर्षों में लगातार जनपद या अन्य जनपदों में सक्रिय रहे हैं। अब इन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। यह अपराध नियंत्रण की दिशा में एक प्रिवेंटिव कार्रवाई है।”