नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज है। यह थाना सेक्टर-49 और थाना फेस-दो पुलिस द्वारा लूटपाट के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आज सुबह को थाना सेक्टर-58 पुलिस सेक्टर-60 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर उक्त शख्स ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई होली सोनू उर्फ मोटा पुत्र अनिल निवासी जनपद बागपत उम्र 22 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि बदमाश के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।