नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव/उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 23 लाभार्थियों को लगभग 30 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। स्वदेशी ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए पीएलआई योजना की घोषणा 30 सितंबर, 2021 को की गई थी।
मंत्रालय के अनुसार, तीन वित्तीय वर्षों में कुल प्रोत्साहन राशि 120 करोड़ रुपये है। यह वित्त वर्ष 2020-21 में सभी घरेलू ड्रोन निर्माताओं के संयुक्त कारोबार का लगभग दोगुना है। यह योजना ड्रोन से संबंधित सॉफ्टवेयर के डेवलपर्स को भी कवर करती है।
पीएलआई लाभार्थियों की अनंतिम सूची, जिसमें 12 ड्रोन निर्माता और 11 ड्रोन घटक निर्माता शामिल हैं, को 6 जुलाई, 2022 को जारी किया गया था।