मोरना। गंगा खादर में वन विभाग द्वारा किसानों की फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर उनकी फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। किसान राज बहादुर की खड़ी फ़सल पर वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर चलाकर रोंद देने से रोष व्याप्त हो गया है। राज बहादुर सहित पीडि़त किसानों ने फसल के मुआवजे की मांग शासन प्रशासन से की है।
किसान राज बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में उसने अपने गांव की कुछ जमीन बेचकर गंगा खादर में खेती करने के लिए जमीन खरीदी थी, जिसका उसने किसान से बैनाम कराया हुआ है। किसान पिछले करीब 12 वर्षों से अपनी जमीन पर खेती करता चला आ रहा है। किसान का आरोप है कि शुक्रवार की शाम उसे जानकारी मिली कि उसकी गन्ने की फसल पर वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट कर दिया गया है, जिसे लेकर उसने वन विभाग के अधिकारियों से बात की, तो वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसकी जो जमीन है, वह वन विभाग की जमीन है, जिस पर अवैध कब्जा किया हुआ है।
मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग कर मचाया आतंक,खौफ में होटल मालिक
किसान का आरोप है कि कुछ दिन पहले वन विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा उसकी जमीन पर निशान लगाया गया था, जिसकी शिकायत किसान द्वारा बिजनौर के जिला अधिकारी से शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच की बात कही थी, वही किसान का आरोप है कि वन विभाग की टीम द्वारा बिना जानकारी व बिना नोटिस के उनकी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया है। खड़ी फसल बर्बाद होने पर किसान सदमे में है। वही किसान ने शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी फसल के मुआवजे की मांग की है।