Wednesday, May 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला की समाप्त

मोरना। क्षेत्र के गांव कादीपुर में मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी विपिन कुमार 35 वर्ष हरियाणा में एक पेस्टीसाइड कंपनी में नौकरी करता था। ग्रामीणों के अनुसार विपिन दो दिन से गांव में आया हुआ था। शनिवार को परिजनों के साथ खेत मे गन्ने की बुवाई करने के बाद वह घर के नीचे वाले कमरे में लेट गया। विपिन को न देख माता ने छोटे भाई सचिन को उसे बुलाने के लिए भेजा, तो विपिन ने थोड़ी देर बाद आने के लिए कहकर सचिन को वापस भेज दिया। सचिन और उसके पिता रमेश पाल जब खाना

मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग कर मचाया आतंक,खौफ में होटल मालिक

खाकर नीचे आए, तो कमरे का दरवाजा बंद मिला, जब उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, तो विपिन छत के पंखे से फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर दोनों की चीख निकल गई। दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर इक_ा हो गए और विपिन को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फ़ानन मे विपिन को चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुज़फ्फरनगर के सिसौली में जाट महासभा की महापंचायत आज, भारी भीड जुटने की उम्मीद
मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी गई सूचना पर क्षेत्राधिकारी भोपा और थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को युवक द्वारा लिखा एक चार पन्नों का सुसाइड नोट सौंपा है। युवक की असमय मौत से पिता रमेशपाल, माता बाला देवी व भाई सचिन कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक का एक भाई बीएसएफ में तैनात है, जिसे मामले की सूचना दे दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय