पटना। बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अहंकार में हैं। उनके लिए यह लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र है। वह संघर्ष करके राजनीति में नहीं आए, बल्कि लालू प्रसाद यादव के बेटे होने की वजह से उनकी पहचान बनी है।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !
गिरिराज सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर भी राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किसी ने किया है, तो वह नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी हैं। राजद का काम केवल परिवारवाद को बढ़ावा देना है। राज्यसभा सदस्य भी वे अपने परिवार से ही बनाते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा आरक्षण के मुद्दे को लेकर सजग रही है और समाज के हर वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
इससे पहले, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली और जुम्मे को लेकर बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है और उसी दिन जुम्मा भी है। जुम्मा तो साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक बार आती है। ऐसे में मुस्लिम समुदाय को रंग से परहेज नहीं करना चाहिए।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
उन्होंने कहा, “अगर रंग से परहेज है, तो घर से बाहर नहीं निकलें, क्योंकि होली के दिन अगर आप बाहर आएंगे, तो रंग तो लगेगा ही।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा समाज को बांटने का काम करती है। अब देखना होगा कि इन बयानों का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।