Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

मोरना। योगेन्द्र नगर गांव के डुंडी घाट स्थित सोलानी नदी पर पुल बनवाने की मांग ग्रामीण वर्षो से करते आ रहे हैं। कांवड यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुल बनवाने की मांग पुन:की गयी, जिस पर संज्ञान लेकर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए पुल निर्माण के संबंध मे बात की व स्थाई पुल के निर्माण होने तक अस्थाई पुल की व्यवस्था कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे की सम्पत्ति पर बागपत में कर लिया गया कब्ज़ा, पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में है बेसिक शिक्षा मंत्री !

मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगर के पास डुंडी घाट नामक स्थान पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने योगेन्द्र नगर व खुशीपुरा तथा डुंडी घाट डेरे के ग्रामीणों से बात की। सेंकड़ो की संख्या में इकट्ठा  हुए ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत कान्हा वाली बख्शीराम के जंगल मे है। खेती करने के लिए प्रतिदिन उन्हें सोलानी नदी को पार कर जाना होता है। पुल न होने से पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी नदी से होकर गुजऱने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में जब सोलानी नदी उफान पर होती है, अक्सर ग्रामीण नदी की धार मे बह जाते हैं।

मुज़फ्फरनगर में पीसीएस अधिकारी जयेंद्र कुमार बने नए उप जिलाधिकारी जानसठ

पचास के लगभग ग्रामीणों की मौत नदी मे डूबकर हो चुकी है, इसके अलावा महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में  कांवडिये इस मार्ग से गुजऱते हैं। कांवड यात्रा के दौरान शिव भक्तों के लिए जन सहयोग के द्वारा अस्थाई पुल बनाया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने वहां मौजूद तहसीलदार जानसठ सतीशचंद बघेल, बीडीओ अक्सीर खान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राणा, सिंचाई विभाग मेरठ खण्ड के ड्रेनेज़ अवर अभियंता श्रवण कुमार, जिला पंचायत के पवन कुमार, अवर अभियंता कौशलवीर, राशिद अली, ग्राम सचिव प्रांजल आदि से समस्या के समाधान को लेकर बात की।

यह भी पढ़ें :  'जाट' की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र ने किया भांगड़ा, बेटे सनी देओल की फिल्म पर जताई खुशी, सनी ने किया BSF जवानों के साथ डांस

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजकुमार बने सीओ सिटी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि फिलहाल विभाग द्वारा रपटे के पुल को बना दिया जायेगा। डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि  ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए डुंडी घाट पर पुल का निर्माण अतिआवश्यक है। स्थाई पुल के निर्माण के लिए प्रयास जारी हैं। वर्तमान में पी डब्लू डी द्वारा रपटे के पुल की व्यवस्था की जायेगी, जिससे ग्रामीण बिना जोखिम उठाये नदी के दूसरी ओर जा सकेगे।

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अरुणपाल,जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, विपुल सहरावत, प्रताप, लोकपाल, धीर सिंह, धनीराम, सुम्मारा, मेन पाल, दीप चंद, संजीव, मुकेश, गुलाब सिंह, ऋषिपाल, अंकित, भूपेंद्र, कबूल, महिपाल, प्रमिला, रविता, अफसर अली, शेवन आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय