मुजफ्फरनगर। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चार क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
जारी आदेशों के मुताबिक राजू कुमार साव, जो अब तक सीओ सदर के पद पर थे, उनको सीओ सिटी नियुक्त किया गया है। देववृत बाजपेई, जो अब तक सीओ अपराध/यातायात थे, उनको सीओ सदर बनाया गया है। नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह को सीओ फुगाना के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।संत प्रसाद उपाध्याय, जो अब तक सीओ फुगाना थे, उनको सीओ अपराध/यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।