मुजफ्फरनगर -होली और रमजान का पर्व होने के कारण मंगलवार 11 मार्च को साप्ताहिक बंदी से बाजार को छूट रहेगी। मुजफ्फरनगर के व्यापारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से अनुरोध किया था कि होली व रमजान का पर्व होने के कारण
मंगलवार की साप्ताहिक बंदी से छूट दी जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते आज 11 मार्च को मंगलवार को बाजार की साप्ताहिक बंदी से छूट रहेगी। व्यापारियों ने इस निर्णय के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।